आजमगढ़ : अभय दीप विश्वकर्मा बने सहायक अभियोजन अधिकारी
By -Youth India Times
Saturday, April 01, 2023
0
आजमगढ़। निजामाबाद के बनवीरपुर गांव निवासी अभय दीप विश्वकर्मा का झारखंड लोक सेवा आयोग में सफलता मिली है अब वे सहायक अभियोजन अधिकारी पद पर अपनी सेवा देंगे। अभय दीप विश्वकर्मा की उपलब्धि से लगातार उन्हें व उनके परिवार को बधाई देने वालों सिलसिला जारी है। जनपद के निजामाबाद तहसील स्थित बनवीरपुर गांव निवासी विशुन राम विश्वकर्मा के पुत्र अभयदीप विश्वकर्मा ने हाई स्कूल की परीक्षा इंटर कॉलेज फूलपुर से उत्तीर्ण करने के बाद बीबीएस इंटर कॉलेज प्रयागराज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उर्त्तीण किए। बचपन से ही मेधावी रहे अभयदीप विश्वकर्मा ने विधि में स्नातक तथा परास्नातक की डिग्री इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हासिल किए। इसके बाद वे लोक सेवा आयोग की तैयारी में जुट गए। पहले प्रयास में ही झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उन्हें सफलता मिली और उनका चयन सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयन हुआ। अपने सफलता का श्रेय अभयदीप विश्वकर्मा ने अपने पिता विशुन राम विश्वकर्मा व माता श्रीमती शांति देवी के साथ साथ गुरुजनों को दिया है। उनके पिता विशुन राम विश्वकर्मा भी विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त है। अभयदीप विश्वकर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में बड़े भाई संदीप विश्वकर्मा के गाइड से उन्हें अच्छी खासी मदद मिली। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करके सही दिशा में कड़ी मेहनत करना चाहिए। युवा आज के दौर में अपने समय का सदुपयोग करें तो निश्चित रूप से सफलता कदम चूमेगी है। बधाई देने वालों में श्री राम गोंड, अच्युतानंद त्रिपाठी, डॉ सुधीर श्रीवास्तव, सौरभ उपाध्याय,अनिल सिंह आदि शामिल रहे।