आजमगढ़ : अभिषेक कुमार यादव का भूवैज्ञानिक पद पर हुआ चयन
By -Youth India Times
Sunday, April 16, 20231 minute read
0
पिता गुलाब चंद यादव उपनिरीक्षक थाना कोतवाली देवरिया में हैं तैनात रिपोर्ट-दिनेश पाण्डेय आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के पिपरही काखभार गांव निवासी अभिषेक कुमार यादव पुत्र गुलाब चंद यादव का भूवैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है। बता दें कि अभिषेक कुमार यादव प्राथमिक शिक्षा से लेकर इंटर तक की शिक्षा सनबीम लहरतारा वाराणसी से प्राप्त किया। स्नातक की शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से, परास्नातक आईआईटी रुड़की भूगर्भ शास्त्र में हुई और उनका चयन ओएनजीसी में भूगर्भ वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। अभिषेक की मां इंद्रावती देवी गृहणी हैं। पिता गुलाब चंद यादव उपनिरीक्षक थाना कोतवाली देवरिया में तैनात हैं। बड़ा भाई राकेश यादव एनआईटी मोतीलाल नेहरू प्रयागराज से कर के हैदराबाद में अमेरिकन कंपनी में एनालिस्ट पद पर हैं। बहन नेहा यादव दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी में शोध की छात्रा है। परिजनों में सुरेश यादव, बाबूराम यादव, राधेश्याम यादव, कल्पनाथ यादव, राम सिंगार यादव, इंद्र भूषण यादव, कमलेश यादव, रमेश यादव, सुरेश यादव, दिनेश यादव, मालती यादव, मृदुला यादव, लालमति यादव सहित दर्जनों लोगों ने मिष्ठान वितरण कर शुभकामना देते हुए खुशी का इजहार किया।