आजमगढ़ : बच्चा चोरी कर भाग रहा अधेड़ धराया

Youth India Times
By -
0

धुनाई के बाद हुआ पुलिस के हवाले, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। चार वर्षीय मासूम पुत्री के साथ ईद त्यौहार मनाने मायके गई महिला की आंखों के सामने अधेड़ उम्र का व्यक्ति पुत्री का मुंह दबाया और भागने लगा। इस घटना से हैरान मां के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बच्चा चोरी कर भाग रहे अधेड़ को घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक ईंट भट्टे के पास धर दबोचा। आक्रोशित ग्रामीणों ने पकड़े गए व्यक्ति की जमकर धुनाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना शनिवार को ईद पर्व के मौके पर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के यूसुफपुर खानपुर गांव में हुई बताई गई है।
सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापारा ग्राम निवासी शाह आलम पत्नी अपनी 4 वर्षीय पुत्री फातिमा के साथ यूसुफपुर खानपुर ग्राम निवासी अपने पिता जाहिद के घर ईद का पर्व मनाने गई हुई थी। शनिवार को दिन में करीब 11 बजे फातिमा ननिहाल में घर के सामने चबूतरे पर खेल रही थी। इसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहा अधेड़ व्यक्ति बालिका को उठाया और उसका मुंह दबाकर भागने लगा। संयोगवश मकान की छत पर रही फातिमा की मां ने यह देखा और शोर मचाने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे और बच्चा चोरी कर भाग रहे व्यक्ति का पीछा किया। घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थित एक ईंट भट्ठे के पास ग्रामीणों ने उस व्यक्ति को बच्चे के साथ काबू में कर लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के कब्जे से मिले बैग में दो बोतलों में रखे ज्वलनशील तरल पदार्थ, कोयला, मोरपंख, चाकू तथा अन्य सामान बरामद किए गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरायमीर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे में रहे आरोपी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया, बाद में उसे फूलपुर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)