मऊ : प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुई डॉ नम्रता श्रीवास्तव
By -Youth India Times
Tuesday, April 11, 2023
0
रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय मऊ। विश्व होम्योपैथिक दिवस 10 अप्रैल के अवसर पर विगत 12 वर्षों से जिला अस्पताल मऊ में पूरे जनपद में लगातार सर्वाधिक मरीजों को होम्योपैथिक इलाज देने पर उत्तर प्रदेश सरकार मनसानुरूप निदेशक होम्योपैथी उत्तर प्रदेश प्रोफेसर डॉक्टर अरविंद कुमार वर्मा के आदेश पर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी मऊ डॉ अशोक कुमार सिंह द्वारा जिला अस्पताल मऊ में प्रभारी होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के रूप में तैनात प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सिका डॉ नम्रता श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अब तक डॉक्टर नम्रता श्रीवास्तव ने मऊ जनपद एवं आसपास के कई जनपदों के लाखों मरीजों को होम्योपैथिक चिकित्सा विधा से सफल उपचार किया है। इस अवसर पर जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि डॉ नम्रता की कार्य-कुशलता,व्यवहार-कुशलता एवं होम्योपैथिक इलाज में गहरी पकड़ की वजह से मऊ एवं आसपास के कई जनपदों के लोगों में होम्योपैथिक इलाज के प्रति काफी विश्वास बढ़ा है। सेवानिवृत्त वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस सिंह ने अपने बहुत सारे अनुभव शेयर किए। प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ मऊ के अध्यक्ष डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि होम्योपैथिक बिना किसी साइड इफेक्ट के बीमारी को जड़ से दूर करती है और अमीर से लेकर गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपना इलाज होम्योपैथिक में करा स्वास्थ्य लाभ ले सकता है। जिला सचिव डॉ अंजनी पाठक ने होम्योपैथिक इलाज में मानसिक लक्षणों के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ अवनीश कुमार सिंह डॉ हैनिमैन की जीवनी होम्योपैथी के मूल सिद्धांत एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।डॉ प्रमोद गुप्ता डॉ राजीव आनंद डॉ पन्नालाल डॉ अर्चना डॉ राजेश यादव डॉ वरुण आनंद डॉ अभिषेक सिंह डॉ अनिल राम अवध ने संबोधित किया।