मऊ : जिलाधिकारी ने तहसील मोहम्मदाबाद गोहना एवं सदर के निर्धारित मतगणना एवं पार्टी रवानगी स्थलों सहित नामांकन कक्षों का किया निरीक्षण

Youth India Times
By -
0

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 हेतु समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश
चुनाव प्रक्रिया के दौरान लापरवाही पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई- जिला अधिकारी
रिपोर्ट-मुरली मनोहर पाण्डेय
मऊ। आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने तहसील मोहम्मदाबाद गोहना एवं सदर के अंतर्गत आने वाली न्याय पंचायतों के मतगणना एवं पार्टी रवानगी स्थलों तथा नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। इसके अलावा नगर पालिका परिषद हेतु निर्धारित मतगणना स्थल एवं नामांकन कक्षों का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
तहसील मोहम्मदाबाद गोहाना के अंतर्गत चिरैयाकोट,वलीदपुर एवं मोहम्मदाबाद गोहना की नगर पंचायतें शामिल है। इन नगर पंचायतों के चुनाव हेतु टाउन इंटर कॉलेज, मोहम्मदाबाद गोहना से पार्टी रवानगी एवं मतगणना कार्य संपन्न किया जाना है। टाउन इंटर कॉलेज में 3 बूथ भी बनाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना को टाउन इंटर कॉलेज के परिसर में साफ-सफाई, कमरों के अंदर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था तथा वाहनों हेतु पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर मतगणना हेतु अलग-अलग नगर पंचायतों हेतु निर्धारित स्थलों का भी निरीक्षण किया। मतगणना हेतु निर्धारित स्थलों से सटे कमरों को स्ट्रांग रूम बनाने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी को सभी स्ट्रांग रूमो को सुरक्षित स्वरूप प्रदान करने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया, जहां पर पूरे नामांकन की कार्यवाही संपन्न की जानी है। यहां पर नामांकन हेतु तीन अध्यक्ष तथा तीन सदस्य पद हेतु कक्ष निर्धारित किए गए हैं। नामांकन कक्षों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षों में उचित दूरी पर बैरिकेटिंग, पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था आदि के निर्देश दिए।
तहसील सदर के अंतर्गत भी तीन नगर पंचायतें क्रमशः अदरी, कोपागंज एवं कुर्थीजाफर पुर हैं। इन नगर पंचायतों सहित नगर पालिका परिषद के चुनाव हेतु निर्धारित पार्टी रवानगी एवं मतगणना स्थल डीसीएसके पीजी कॉलेज का भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इसके अलावा तहसील सदर मुख्यालय स्थित विभिन्न नामांकन कक्षों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को चुनाव से संबंधित सारी तैयारियां समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सारी कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी जिला अधिकारी द्वारा दी गई।
जिलाधिकारी द्वारा पूरी निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री, अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना अवधेश कुमार चौहान तथा उप जिलाधिकारी सदर आनंद कनौजिया सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)