महिला से बयान लेने के बहाने की वारदात, ग्रामीणों ने जमकर पीटा अयोध्या। अयोध्या के इनायतनगर थाने में तैनात दरोगा पर रविवार को महिला से छेड़खानी का आरोप लगा है। महिला ने FIR कराई। महिला का आरोप है कि जब उससे दरोगा छेड़छाड़ कर रहा था। तब ग्रामीण आ गए और दरोगा को पीट दिया। महिला ने हमले की धारा में भी केस दर्ज कराया है। दरोगा एक सामूहिक दुष्कर्म के मामले की विवेचना में आरोपी महिला का बयान लेने गए थे। इसमें नितौरा निवासी गुलशन कुमार यादव, बीकापुर क्षेत्र निवासी महिला व रवि कुमार आरोपी हैं। मामले की विवेचना मूलरूप से गोरखपुर के सहजनवा निवासी उप निरीक्षक कृष्ण प्रताप यादव कर रहे हैं। वे सादी वर्दी में बिना किसी पुलिस कर्मचारी को साथ लिए महिला के घर रविवार शाम को पहुंचे गए। घर वालों ने पूछा तो बताया कि वे बयान लेने के लिए बीकापुर कोतवाली क्षेत्र आए थे। इसके बाद महिला को पूछताछ के लिए कोछा बाजार बुलाया। आरोप है कि गैंगरेप आरोपी महिला से अकेले में बयान लेते समय दरोगा केपी यादव ने उससे छेड़खानी। अश्लील हरकत की। जिसके बाद पीड़िता ने शोर मचाया। जिसे सुनकर मौके पर ग्रामीण जमा हो गए और दारोगा की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची बीकापुर कोतवाली पुलिस ने दारोगा का सीएचसी पर इलाज और मेडिकल कराया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप यादव के खिलाफ छेड़खानी के तहत नामजद केस दर्ज किया गया है। बीकापुर कोतवाली मामले की विवेचना कर रही है।