आजमगढ़ : वोटरों को रुपये बांटने में 10 पर मुकदमा, तीन गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। नगर पंचायत जीयनपुर में बुधवार की रात वोटरों को रुपये बांटने के मामले में पुलिस ने निर्दल प्रत्याशी सहित 10 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों का गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 22 हजार रुपये नकदी व तीन बाइक बरामद हुई। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि सूचना मिली की आदर्श नगर वार्ड में निर्दल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पुरुषोत्तम यादव निवासी हसनपट्टी व उसके समर्थक रुपये बांट रहे हैं। पुलिस के पहुंचने पर लोग भागने लगे। पुलिस ने विशाल यादव, दीपक यादव निवासी हसनपट्टी व रितेश यादव निवासी जामेतुल बनात कस्बा जीयनपुर को पकड़ लिया। इनके पास से 22 हजार 500 रुपये बरामद हुए। मौके से तीन बाइक भी बरामद हुईं। रात के अंधेरे में प्रत्याशी और उसके अन्य समर्थक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में विशाल यादव, दीपक यादव, रितेश यादव, निर्दल प्रत्याशी पुरुषोत्तम यादव निवासी हसनपट्टी, अंशू सैनी निवासी समतानगर जीयनपुर, वेदप्रकाश जयसवाल निवासी हसनपट्टी, अमित पटवा निवासीखास बाजार, मनोज यादव निवासी हसनपट्टी, हरिकेश गौंड निवासी आदर्श नगर व आलोक सिंह निवासी आजाद नगर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)