दो गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी अलीगढ़। बाइक से स्कूल जा रहे 12 वीं के छात्र को दो युवकों ने पहले बाइक से नीचे उतरवाया और फिर उसके सीने में गोली मार दी। छात्र की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अलीगढ़ में टप्पल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी 17 वर्षीय प्रिंस पुत्र संत कुमार शुक्रवार सुबह 8 बजे अपने एक साथी की बाइक पर बैठकर आरपीएस ग्लोबल स्कूल जा रहा था। स्कूल के समीप हरिओम भट्टा पर पहले से खड़े युवकों ने छात्र को बाइक से उतारकर सीने में गोली मार दी। जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने अलीगढ़-पलवल मार्ग पर जाम लगाया। अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। पुलिस ने पहुंचकर छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि छात्र को गोली मारने वाले कुनाल और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।