भाजपा का एक्शन जारी, 200 से अधिक बागी नेताओं को पार्टी से किया बाहर
By -
Tuesday, May 02, 20231 minute read
0
लखनऊ। निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ स्वयं या परिवार के किसी सदस्य को चुनाव मैदान में उतारने वाले बागियों के निष्कासन का क्रम सोमवार भी जारी रहा। लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर सहित कुछ अन्य जिलों से 200 से अधिक बागी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। सोमवार को हुए निष्कासन को जोड़कर अब तक करीब 500 बागी प्रत्याशियों को भाजपा ने निष्कासित कर दिया है। सोमवार को लखनऊ से 35, प्रयागराज से 27, हरदोई से 4, सहारनपुर से 10, देवरिया से 21, सोनभद्र से 24 तथा गोंडा से 6 बागी नेताओं के निष्कासन की सूचना मिली। कुछ अन्य जिलों से भी बागियों के निष्कासन की बातें बताई जा रही हैं।
Tags: