आजमगढ़ : जनसेवा केन्द्र में चोरी का 24 घंटे में अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मेंहनाजपुर थाना पुलिस ने बुधवार की रात क्षेत्र के सिधौना बाजार स्थित जनसेवा केंद्र का ताला तोड़कर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लैपटाप व नकदी बरामद कर लिया। बीते 25 मई को सिधौना बाजार में बेला मार्ग पर जनसेवा केंद्र का संचालन करने वाले विपिन सिह पुत्र राजेश सिह निवासी ग्राम हिलालपुर ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि गुरुवार की सुबह वह अपनी दुकान पर पहुंचे तो तो देखा कि दुकान का ताला टुटा हुआ था। दुकान के अन्दर सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे। साथ ही दुकान में रखे लैपटाप, प्रिन्टर, आधार फिंगर डिवाइस, एटीएम स्वैपर, लैपटाप फैन लेमिनेटर व कैश काउण्टर से 11 हजार रुपए गायब थे। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शुक्रवार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोतीलाल पटेल को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि जनसेवा केंद्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो युवक मोटर साईकिल से ईटैली बाजार से सिधौना की तरफ आ रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस चेकिंग शुरू हो गई। इस दौरान उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस चेकिंग देख दोनों युवक बाइक मोड़कर भागने का प्रयास किए लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों में ओमकार सिंह पुत्र शिवसकल सिंह स्थानीय ग्राम बेला व जितेन्द्र गुप्ता पुत्र सुदामा गुप्ता ग्राम लालमऊ के निवासी बताए गए। उनके कब्जे से एक लैपटाप, लैपटाप फैन, एक माउस व 4800 रुपये बरामद किए गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)