आजमगढ़ : दबोचा गया 25 हजार ईनामी गैंगस्टर

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के मोलनापुर पुल के समीप 25 हजार ईनाम घोषित गैंगस्टर को एसओजी टीम ने धर दबोचा।
बताते चलें कि बीते वर्ष सितंबर माह में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रामपुर कठेरवा ग्राम निवासी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह पुत्र रामलखन सिंह के यहां चोरी की वारदात हुई थी। इस घटना में चोर घर से लाइसेंसी बंदूक व गृहस्थी के समान सहित लाखों रुपए की संपत्ति समेट ले गए थे। पुलिस विवेचना में इस घटना में शामिल हरिकेश व ऋषिकेश पुत्रगण स्व० वीरेंद्र सिंह एवं ऋषिकेश की पत्नी सिंधू देवी तथा माता गायत्री देवी सभी मूल निवासी ग्राम बेनूपुर थाना मेंहनगर, अमित राजभर पुत्र दिनेश ग्राम खनियरा थाना देवगांव तथा प्यारेलाल प्रजापति पुत्र लालचंद निवासी ग्राम गोड़ासन थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर सहित अन्य कईयों के नाम प्रकाश में आए। साथ ही जानकारी मिली कि यह गैंग मकानों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में माहिर है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने चिन्हित किए गए सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस मामले में फरार चल रहे आसिफ पुत्र अयाज पर 15 हजार तथा प्यारेलाल प्रजापति पर 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किए गए। ईनाम घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की एसओजी टीम को भी लगाया गया था। सोमवार की सुबह एसओजी टीम को सूचना मिली कि 25 हजार ईनामी अपराधी प्यारेलाल प्रजापति निवासी ग्राम गोड़ासन थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर को देवगांव कोतवाली क्षेत्र में मोलनापुर पुल के समीप गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)