एसपी की बड़ी कार्रवाई से महकमे में मचा हड़कंप उरई। उत्तर प्रदेश के उरई में शिकायतों और पुलिसिंग में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने 26 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा काफी समय से जिले की पुलिसिंग में तेजी लाने की कवायद में जुटे हैं। एसपी की इस मुहिम में थाना और कोतवाली में तैनात कई सिपाही लापरवाही बरत रहे थे। इतना ही नहीं उनके खिलाफ लगातार शिकायतें भी आ रही थीं। इसके चलते एसपी ने उरई कोतवाली में तैनात रहे हेड कांस्टेबल रमेश यादव, सिपाही गजेंद्र यादव, ताराचंद्र, दिलीप कुमार, आशुतोष गौतम, नरेंद्र यादव को लाइन हाजिर कर दिया। ऐसे ही एसपी ने डकोर में रहे सिपाही विपिन चाहर, विकास कुमार, कोटरा में रहे रणविजय, जालौन में सुनील कुमार, उदय भान सिंह, कुठौंद थाने के ड्राइवर महिपाल सिंह, गोपाल दीक्षित, सिरसाकलार में रहे ड्राइवर मनोज कुमार, कालपी में रहे सिपाही जयकरण सिंह, उमेश कुमार, अमित कुमार, कदौरा के सिपाही लक्ष्मण परिहार, आटा के बॉबी, इटौरा चौकी के ड्राइवर महेंद्र कुमार, गोहन थाने के सिपाही त्रिलोकीनाथ, रामपुरा के जितेंद्र यादव, कोंच के आलोक मिश्रा, आशुतोष, एट थाने के अरविंद कुमार और ट्रैफिक पुलिस के विकास बाबू को लाइन हाजिर कर दिया ।