पंचायत का अजीबोगरीब फैसला : प्रेमी संग रहेगी 3 बच्चों की मां, पति भी रहेगा साथ
By -
Saturday, May 06, 20231 minute read
0
अमरोहा। अमरोहा में प्रेम प्रपंच का अजब मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां एक युवक के साथ घर से फरार हो गई। तीन दिन बाद पुलिस ने दोनों को खोज निकाला तो उसने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद ठान ली। पति भी पत्नी को छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। मामला दो गांवों के बीच का होने से पेचीदा हो गया। दोनों गांवों के प्रधान भी पहुंचे और पंचायत बैठी। न विवाहिता प्रेमी को छोड़ना चाहती थी न पति पत्नी को छोड़ रहा था। प्रेमी भी महिला के साथ ही रहना चाहता था। इस पर पंचायत ने पति और तीनों बच्चों को भी अपने साथ रखने का का हुक्म प्रेमी को सुनाया तो वह तैयार भी हो गया।
Tags: