आजमगढ़ : गुण्डा एक्ट के 7 अपराधी हुए जिलाबदर
By -
Wednesday, May 10, 20231 minute read
0
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत हत्या, गोवध, दुष्कर्म, आबकारी, छेड़खानी व अन्य अपराध में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 07 अपराधियों को 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना बिलरियागंज से 04, थाना गम्भीरपुर से 02, व थाना कंधरापुर से 01 अपराधी जिलाबदर हुए है।
Tags: