आजमगढ़: श्रुति ने 92.5 फीसदी अंक हासिल कर बढ़ाया मान
By -Youth India Times
Sunday, May 14, 20231 minute read
0
सीआईएससीई बोर्ड कक्षा 12 के गणित वर्ग की छात्रा है श्रुती श्रुति की सफलता पर बधाई देने वालों का लगा हुआ है तांता आजमगढ़। सीआईएससीई बोर्ड में जिले की कई बेटियों ने नाम रोशन किया है। इन्हीं बेटियों में एक श्रुति सिंह ने भी परचम लहराया है। नगर के ज्योति निकेतन स्कूल की छात्रा श्रुति सिंह पुत्री डॉ. आलोक कुमार सिंह ने सीआईएससीई बोर्ड कक्षा-12 के गणित वर्ग में 92.5 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है। श्रुति सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय पिता डॉ. आलोक कुमार सिंह प्रवक्ता डीएवी इंटर कॉलेज व माता अनुपमा सिंह सहायक अध्यापक श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज व गुरुजनों को दिया। श्रुति की सफलता पर परिवार के साथ ही सगे संबंधियों व अन्य लोगों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है।