Azamgarh: पुन: काउंटिंग को लेकर एसडीएम से हुई नोकझोंक
By -Youth India Times
Sunday, May 14, 2023
0
आजमगढ़-रानी की सराय। नगर पंचायत निजामाबाद में परिणाम आने के बाद भाजपा के पदाधिकारी पुन: मतगणना कराने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान एसडीएम और भाजपा कार्यकर्ताओं में नोकझोंक शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद एसडीएम के निर्देश पर पुन: मतगणना कराई गई। जिसमें अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी अलाउद्दीन 1981 वोट पाकर विजेता घोषित हुए। वहीं भाजपा के प्रवीण सिंह दूसरे स्थान पर रहे। इसके बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच विजेता प्रत्याशी अलाउद्दीन को उनके आवास पर छोड़ा। अलाउद्दीन ने कहा कि उनका मुख्य मुद्दा जनता की सेवा करना है। निजामाबाद नगर पंचायत में पहले से बेहतर कार्य करने की कोशिश करेंगे और और जनता के हर दुख सुख में खड़े रहेंगे।