आजमगढ़ : क्षेत्रीय अध्यक्ष ने एसकेपी इन्टर कालेज में जनसभा स्थल का किया निरीक्षण
By -Youth India Times
Tuesday, May 02, 20231 minute read
0
जनता का भरपूर समर्थन हमें मिल रहा है निकाय चुनाव में मिलेगी ऐतिहासिक सफलता-सहजानन्द राय आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर 3 मई को एस के पी इन्टर कालेज में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को लेकर बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय मौजूद रहे। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय बैठक के बाद एस के पी इन्टर कालेज में जनसभा स्थल का निरीक्षण किये। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि 3 मई को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एस के पी इन्टर कालेज मैदान में 10 बजे ऐतिहासिक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। निकाय चुनाव में हम अपनी सरकार के किये गये विकास कार्यों और सुशासन को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और जनता का भरपूर समर्थन हमें मिल रहा है। निकाय चुनाव में हमें ऐतिहासिक सफलता मिलेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह, जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकांत राय, योगेन्द्र राय, शकुन्तला चौहान, जयनाथ, सिंह सतेन्द्र राय अरविन्द जायसवाल, मंजू सरोज प्रेम प्रकाश राय, श्रीकृष्ण पाल, अवनीश मिश्रा, डा अशोक सिंह, विनोद उपाध्याय, पंकज सिंह कौशिक दीनू सूरज श्रीवास्तव, जायसवाल, हरिवंश मिश्रा, ब्रजेश यादव, पवन सिंह मुन्ना, दुर्ग विजय यादव, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।