शपथ ग्रहण के बाद गिरा मंच, भीड़ समेत जमीन पर गिरे चेयरमैन
By -
Saturday, May 27, 2023
0
पीलीभीत। यूपी नगर निकाय चुनाव में जीते अध्यक्ष और पार्षदों का शुक्रवार को प्रदेश भर में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। पीलीभीत में भी इसी तरह का आयोजन किया गया था। समारोह में शामिल होने के लिए जिले भर से कई लोगों को बुलाया गया था। नगर पंचायत बरखेड़ा में अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल के शपथ लेने के बाद अचानक अफरा-तफरी मच गई। लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर शपथ के बाद ऐसा क्या हो गया। पास जाकर देखा तो स्वागत कार्यक्रम का मंच गिरा पड़ा था। चेयरमैन के स्वागत में मंच पर जुटी भीड़ भी मंच टूटने से जमीन पर गिर गई थी। साथ ही चेयरमैन पर भी भीड़ के साथ नीचे गिर गए। घटनाक्रम में एक निकाय कर्मी कुसुम के पैर में चोट आई है।
Tags: