आजमगढ़ : भाजपा नेता अखिलेश मिश्र गुड्डू और सब इंस्पेक्टर में झड़प
By -Youth India Times
Thursday, May 11, 20231 minute read
0
मतदान को प्रभावित करने का लगाया आरोप कहा दूषित मानसिकता से काम कर रहे हैं सब इंस्पेक्टर आजमगढ़। नगर निकाय चुनाव में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान सब इंस्पेक्टर द्वारा चुनाव को प्रभावित करने का आरोप भाजपा नेता अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू द्वारा लगाया गया है। एजेंट की शिकायत पर मौके पर पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू मौके पर पहुंचे और जब सब इंस्पेक्टर से बात की तो अखिलेश मिश्र की उससे झड़प हो गई। उन्होंने सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया कि वे दूषित मानसिकता से काम कर रहे हैं। मतदाताओं को पहचानने और पर्ची देने के लिए बीएलओ को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। हमारे एजेंटों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस बाबत उच्चाधिकारियों से बात करेंगे और मामले में हस्तक्षेप की मांग करेंगे।