रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना पुलिस ने सोमवार को दिन में जियापुर पुलिया के समीप चेकिंग के दौरान तीन अपराधी प्रवृत्ति युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में बृजेश यादव उर्फ पल्लू पुत्र दीनदयाल ग्राम मजुई थाना सादात जिला गाजीपुर तथा अभिषेक राजभर पुत्र रामकुमार व मुन्ना राजभर पुत्र हीरालाल स्थानीय डुहरू गांव के निवासी बताए गए हैं।