आजमगढ़ : नहीं रहे राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी राजमंगल सिंह
By -Youth India Times
Wednesday, May 10, 2023
0
लखनऊ स्थित आवास पर ली अंतिम सांस दोहरीघाट श्मशान पर होगा अंतिम संस्कार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। राजनीति के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं में शामिल स्व० जार्ज फर्नांडीज, शरद यादव एवं रामविलास पासवान के सहयोगी तथा जिले की राजनीति में अलग स्थान रखने वाले 71 वर्षीय कांग्रेस नेता राजमंगल सिंह ने बुधवार की सुबह लखनऊ स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित करखिया ग्राम निवासी राजमंगल सिंह छात्र जीवन से राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा और अपने कार्य एवं क्षमता बल के आधार पर राष्ट्रीय स्तर की राजनीति करने वाले स्वर्गीय फर्नांडीस रामविलास पासवान एवं शरद यादव के निकटतम सहयोगी यों में शामिल रहे इन नेताओं के नेतृत्व में उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कमेटी में महासचिव पद पर आसीन हुए। वर्ष 1991में वह जनता दल तथा 2002 में वह भाजपा के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड के सिंबल पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। जार्ज फर्नांडीज के निधन उपरांत उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। पिछले कुछ समय से वह बिमार चल रहे थे। इस समय लखनऊ में स्थित आवास पर वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। बुधवार की सुबह उन्होंने लखनऊ स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। लखनऊ से उनका शव उनके करखिया ग्राम स्थित पैतृक आवास लाया गया। देर शाम उनका अंतिम संस्कार दोहरीघाट स्थित श्मशान ले जाया गया जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र डा० गौरव सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी। दिवंगत नेता अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजय नारायण राय, रविनारायण राय, डा०भक्तवत्सल, संजय श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव उर्फ चम्मू समेत जिले की तमाम हस्तियां शामिल रहीं।