आजमगढ़ : बाइक और बुलेट की आमने-सामने की टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के नगरइया जहानपुर गांव के पास शनिवार की देर रात 11 बजे बुलेट व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला मुख्यालय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रात में ही उसकी मौत हो गई।
बीबीपुर गांव निवासी राहुल यादव पुत्र खरभान यादव की टेंट हाऊस की दुकान है। शनिवार की शाम वह बाइक से ठेकमा बाजार अपने टेंट हाऊस की दुकान के काम से गया हुआ था। रात लगभग 11 बजे वह वापस लौट रहा था। अभी वह नगरइया जहानपुर गांव के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे बुलेट से उसकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में सीएचसी मोहम्मदपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे रात में ही जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराए। प्राइवेट अस्पताल में देर रात्रि उसकी मौत हो गई। मृतक छह माह के बच्चे का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)