आजमगढ़ : खाकी को खबर नहीं, जिले में चल रहा सट्टा कारोबार
By -Youth India Times
Thursday, May 25, 2023
0
मध्यवर्गीय परिवारों के बच्चे इस दलदल में फंसकर हो रहे बर्बाद पीड़ित लोगों ने एसपी से लगाई गुहार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। इन दिनों देश में चल रहे आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सफलता और विफलता के नित नए आयाम गढ़ रहा है। इस आयोजन के साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली क्रिकेट टीमों पर दांव लगाकर पलक झपकते धन कुबेर बनने का सपना देख रहे लोग सट्टा बाजार में अपने मेहनत की कमाई में और इजाफा करने के लिए सट्टा बाजार की ओर रुख किए बैठे हैं। इन लोगों में तमाम लोग ऐसे हैं जो अधिक धन बटोरने की चाह में अपना सबकुछ दांव पर लगा कर बर्बाद हो रहे हैं। पहले तो सट्टे का बाजार बड़े शहरों में संचालित होने की जानकारी मिलती थी लेकिन अब यह जुए का दांव छोटे शहरों में लगने लगा है। हैरानी की बात यह कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के माध्यम से संचालित इस अवैध कारोबार में मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चे फंसकर बर्बाद हो रहे हैं। अपना शहर भी इससे अछूता नहीं रहा। शहर के बड़े स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे किशोरवय छात्र इस दलदल में फंसे हुए हैं। रोचक बात यह कि कानून का पालन कराने के लिए हमेशा तत्पर रहने का दावा करने वाली पुलिस इस बात से अनजान है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए गोपनीय वाट्स ऐप नंबर पर भेजे गए शिकायती पत्र से इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक को प्रेषित इस शिकायती प्रार्थना पत्र में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि शहर में चोरी छिपे संचालित किए जा रहे सट्टा बाजार में फंसकर कई परिवार तबाही के कगार पर पहुंच गए हैं। पीड़ित पक्ष द्वारा एसपी को इस बात से भी अवगत कराया गया है कि इस रैकेट को पुलिस और राजनैतिक सरपरस्ती मिल रही है। पैसे के बल पर रैकेट चलाने वाले गिरोह में शामिल लोग इस मामले में की जाने वाली शिकायतों को प्रभावित करने में पीछे नहीं रहते। शिकायत करने वालों ने पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में गोपनीयता बरतने के साथ ही अपने सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। बताते चलें कि इन दिनों देश में आयोजित आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों का सेमीफाइनल मुकाबले आगामी शुक्रवार एवं फाइनल मुकाबला रविवार को गुजरात प्रांत के अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होना है। इस संबंध में नाम न छापने की शर्त पर सट्टा बाजार में बहुत लंबी रकम गंवा चुके एक पीड़ित ने बताया कि बीते बुधवार को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई और लखनऊ के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लाखों का कारोबार इस छोटे शहर में हुआ तो सेमीफाइनल और फाइनल मैच में करोड़ों रुपए का दांव सट्टेबाजी में लगने की पूरी संभावना है। अब देखना यह होगा कि शेष बचे दो दिनों में इस काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन कौन सी कार्रवाई करता है।