आजमगढ़ : आधा दर्जन अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट
By -Youth India Times
Thursday, May 04, 20231 minute read
0
हत्या, लूट, चोरी, गोवध व धोखाधड़ी में हैं संलिप्त रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हत्या, लूट, चोरी, गोवध व धोखाधड़ी में संलिप्त रहे आधा दर्जन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल उनकी निगरानी के निर्देश संबंधित पुलिस को दी है। इन अपराधियों में मेंहनगर के दो,गम्भीरपुर के दो, कप्तानगंज तथा तहबरपुर के एक एक अपराधी शामिल हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है। निगरानीशुदा लोगों में महेश यादव निवासी ग्राम असौसा थाना मेंहनगर, ज्ञान यादव निवासी ग्राम टोडरपुर मेंहनगर, अबुल कैश उर्फ कैश मुहम्मद उर्फ इरशाद निवासी मुहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर, श्यामबचन उर्फ अन्तू निवासी ग्राम अरारा, थाना गम्भीरपुर, सुनील निषाद निवासी ग्राम वाजिदपुर, थाना कप्तानगंज तथा राजमंगल यादव निवासी ग्राम बाझेपुर, थाना तहबरपुर बताए गए हैं।