परिजनों ने लगाया चिकित्सा अधीक्षक पर प्रताड़ना का आरोप पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव जौनपुर। जिले के चंदवक क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के मानसिक प्रकोष्ठ में कार्यरत स्टाफ नर्स की रविवार की रात ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक पर मृतका को मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। आरोप के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जौनपुर जिले के डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत कुमारी पूनम चौहान अस्पताल के मानसिक प्रकोष्ठ में कार्यरत थी। प्रातः नौ बजे से दोपहर दो बजे तक उसकी ड्यूटी निर्धारित थी। बताते हैं अस्पताल प्रशासन ने पूनम को मानसिक प्रकोष्ठ में उसकी तैनाती से नियम विरुद्ध हटाकर उसकी ड्यूटी अस्पताल के प्रसव कक्ष के साथ ही आपातकालीन सेवा में लगा दिया। कहते हैं कि हाल ही मां की मौत और लीवर की बिमारी से ग्रस्त पिता को समुचित उपचार व देखभाल न कर पाने से पूनम व्यथित रहने लगी। अपनी परेशानी को बताने को लेकर पूनम जब अस्पताल के चिकित्सक डा० फहीम से मिली तो उसे डांट कर भगा दिया गया। अपने चिकित्सा अधिकारी के व्यवहार से आहत पूनम पिछले दो दिनों से अवसाद ग्रस्त हो गई थी। रविवार की रात पूनम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारी व कर्मचारी सभी मामले की लीपापोती में जुट गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि मौत से पहले पूनम ने अपने चिकित्सा अधिकारी पर मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया है। परिजनों द्वारा की गई शिकायत पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं चिकित्सा अधीक्षक की कार्यशैली से अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों में रोष व्याप्त है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।