आजमगढ़ : हाल-ए-कांग्रेस : वरिष्ठ मजदूर नेता के सम्मान को पहुंचाया गया ठेस

Youth India Times
By -
0

संचालन कर रहे कर्मचारी नेता गिरीश चतुर्वेदी को झेलना पड़ा एक नेता का विरोध
आनन फानन में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों के पुकारे गए नाम
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अपनी जीत से इतरा रही कांग्रेस पार्टी खुद को संभाल नहीं पा रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं को मृतप्राय हो चुकी कांग्रेस को वेंटिलेटर से उठकर अभी आईसीयू से भी बाहर निकल कर जनता का दिल जीतने की कोशिश करना है लेकिन अभी पार्टी के वरिष्ठ अपनी पांच-सितारा संस्कृति का मोह त्याग नहीं कर पा रहे। इसका जीता जागता उदाहरण शनिवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर देखने को मिला। जिला मुख्यालय पर नेहरूहाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के समक्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मजदूर नेता प्रभु नारायण प्रेमी के सम्मान को ठेस पहुंचाया गया जिन्हें कुर्सी के लिए इंतजार करना पड़ा। जब पहली कतार में कुर्सी पर आसीन लोगों ने उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी तो उन्हें पिछली कतार में बैठने को मजबूर होना पड़ा। यहां तक कि मंच संचालन कर रहे कर्मचारी नेता गिरीश चतुर्वेदी को एक नेता का विरोध झेलना पड़ा जिन्हें पार्टी ने कभी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया था। मामला सुलझाने के लिए मंच पर उपस्थित प्रदेश सचिव को माइक संभालना पड़ा। विरोध को दबाने के लिए आनन फानन पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों के नाम पुकारे गए। लगे हाथ कुछ लोगों को प्रदेश अध्यक्ष के हाथों सदस्यता ग्रहण कराया गया। कुल मिलाकर कार्यक्रम में शामिल लोगों के मुंह से यह सुनने को मिला कि जब यही हाल पार्टी को जिंदा रखने के लिए हाड़तोड़ मेहनत करनी पड़ रही है तो आगे पार्टी को ऊपर उठाने के लिए इस जिले में कांग्रेस के लिए दिल्ली अभी बहुत दूर नजर आ रही है। हालांकि कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया लेकिन उनके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल सकी। मुख्य अतिथि को रायबरेली नगर निकाय के शपथग्रहण में शामिल होने के लिए रवाना होते ही कार्यक्रम स्वतः संपन्न हो गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)