गाली देने का मन करता है तुमको': सिपाहियों पर भड़कीं जेलर कोमल
By -Youth India Times
Sunday, May 07, 20231 minute read
0
मंच से बोलीं कुछ ऐसा; शर्म से झुकीं निगाहें मैनपुरी। मैनपुरी में सोशल मीडिया पर जेल अधीक्षिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें अधीक्षिका सिपाहियों को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करती नजर आ रहीं हैं। अधिकारी का कहना है कि वीडियो में छेड़छाड़ कर बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है। जिला कारागार में जेल अधीक्षक के पद पर तैनात कोमल मंगलानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में वह आंबेडकर जयंती के अवसर पर मंच पर हाथ में माइक लिए अचानक से उग्र होकर गाली देते हुए रुक गईं। इसके बाद आरक्षियों के खिलाफ उनके द्वारा काफी कुछ अपमानजनक शब्द भी बोले गए। इसका वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स द्वारा बनाकर वायरल किया गया। जेल अधीक्षिका का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। जब इस बारे में जेल अधीक्षिका कोमल मंगलानी से जानकारी ली तो बताया कि वह आंबेडकर जयंती के अवसर पर चीफ गेस्ट थीं। कुछ लोगों द्वारा हरकत की जा रही थी, जो उन्हें नागवार गुजरी। इस पर उनके द्वारा गुस्सा जाहिर किया गया, लेकिन वायरल किए गए वीडियो में छेड़छाड़ कर बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है।