आजमगढ़ : संक्रामक रोग से ग्रसित हुआ परिवार, सरायमीर कस्बे में हड़कंप
By -Youth India Times
Tuesday, May 23, 2023
0
बीमारों का हाल जानने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम रिपोर्ट-मोहम्मद तारिक आजमगढ़। सरायमीर नगर पंचायत क्षेत्र में संक्रामक रोग ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। कस्बे के मोहल्ला चुड़िहार स्थित उत्तरी फारुकिया मस्जिद के पास एक ही परिवार के नौ सदस्य बड़ी चेचक रोग से ग्रसित हो गए हैं, जिसके चलते इलाके के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार लालचंद चाय वाले के परिवार में छोटे- बड़े सभी को मिलाकर परिवार के कुल नौ सदस्यों को संक्रामक रोग ने अपनी चपेट में ले लिया है। इसके चलते पीड़ित परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवार का मुखिया लालचंद कस्बा स्थित मुख्य मार्ग चाय की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है। इस बाबत मिर्जापुर विकास खंड के प्रभारी चिकित्सक डा० प्रवीण चौधरी को जब अवगत कराया गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के संक्रामक रोग से निपटने के लिए हमारी पूर्णरूप से तैयारी की बात कहते हुए उन्होंने खरेवां स्थित पीएचसी के डा० मन्नान खान को तत्काल प्रभावित क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखने तथा पीड़ित परिवार को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया। जानकारी मिलते ही पीएचसी की टीम मौके पर पहुंचकर संक्रमित लोगों को देखा और दवा के साथ बचाव के लिए उचित दिशा निर्देश दिया है।