आजमगढ़ : पुलिस के हत्थे चढ़ा ब्राउन शुगर का कारोबारी
By -Youth India Times
Tuesday, May 23, 2023
0
लंबे समय से हेरोइन के कारोबार में लिप्त था पेशेवर मुस्तफा रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। नशे के काले कारोबार में लंबे समय से लिप्त पेशेवर ब्राउन शुगर कारोबारी मोहम्मद मुस्तफा उर्फ गुड्डू झालर आखिरकार मंगलवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार कारोबारी के कब्जे से पुलिस ने 185 पुड़िया (37.22ग्राम) ब्राउन शुगर, बिक्री के 1640 रुपए तथा धंधे में प्रयुक्त बाइक बरामद करने का दावा किया है। यह कामयाबी मुबारकपुर पुलिस के हाथ लगी बताई गई है। बताते हैं कि मुबारकपुर कस्बा स्थित पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को तड़के रात्रि गश्त कर वापस पुलिस चौकी वापस लौट रहे थे। रास्ते में इस्लामपुरा मोहल्ले से गुजरते समय एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के पास मौजूद बाइक सवार पुलिस देख अपनी बाइक स्टार्ट कर शाहगढ़ की ओर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस उसका पीछा करने लगी। घबराहट में युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। पीछे लगी पुलिस ने उसे काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 185 पुड़िया हेरोइन तथा 1640 रुपए की बरामदगी के साथ पुलिस ने उसकी बाइक भी कब्जे में ले लिया। पकड़ा गया मोहम्मद मुस्तफा उर्फ गुड्डू झालर पुत्र वशीर अहमद स्थानीय पूरा दुल्हन इलाके का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ हत्या,चोरी एवं मादक पदार्थ कारोबार सहित लगभग आठ मुकदमे मुकामी थाने में दर्ज बताए गए हैं। पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी।