जहर खाकर स्कूल पहुंची छात्राः अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
By -Youth India Times
Monday, May 22, 2023
0
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के एक गांव की इंटरमीडिएट की छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। स्कूल में उसकी तबीयत बिगड़ी तो सीएचसी पर ले जाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर होने पर बरेली ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। गांव छात्रा की मौत को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं। एक गांव की किशोरी तिलहर के एक इंटर कॉलेज में पढ़ती थी। जब वह स्कूल पहुंची तो उसकी हालत खराब होने लगी। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन छात्रा को सीएचसी ले गए। डॉक्टर ने जहर खाने से छात्रा की हालत बिगड़ने की बात कही। यह सुनकर परिजनों और स्कूल स्टाफ के होश उड़ गए। सीएचसी से उसे आनन-फानन उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इस पर परिजन उसे बरेली ले जा रहे थे। रास्ते में मीरानपुर कटरा के पास छात्रा ने दम तोड़ दिया। घरवालों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर रविवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया। छात्रा ने जहरीला पदार्थ क्यों और किन परिस्थितियों में खाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जताई है। स्कूल प्रबंधन भी घटना से हैरान है।