आजमगढ़ : थानों के निरीक्षण के दौरान एसपी ने किसी को किया पुरस्कृत तो किसी पर तनी भृकुटि

Youth India Times
By -
0

उपनिरीक्षक द्वारा टापटेन अपराधियों के बारे में सही जानकारी न देने पर प्रारम्भिक जांच के दिये निर्देश

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शासन की मंशा अनुसार अपराध पर अंकुश लगाने की कवायद में जुटे पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को देवगांव कोतवाली तथा मेंहनगर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने देवगांव कोतवाली में सब कुछ ठीक मिलने पर पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया तो मेंहनगर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक द्वारा टापटेन अपराधियों के बारे में सही जानकारी न देने पर उनकी भृकुटि भी तन गई।
पुलिस अधीक्षक अनुराग हर गुरुवार को थाने का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए सर्वप्रथम देवगांव कोतवाली पहुंचे यहां उन्होंने नव निर्मित मुख्य भवन तथा आरक्षण के लिए बनाई गई बहुमंजिली बैरक की व्यवस्था को जांचा परखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय में उपलब्ध भूमि विवाद रजिस्टर महिला उत्पीड़न रजिस्टर बीट बुक जनसुनवाई रजिस्टर आदि का मुआयना किया। थाना परिसर की साफ-सफाई दुरुस्त देखने के साथ ही उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही पर नजर डालते हुए विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष की स्थिति बेहतर देख मातहतों की पीठ थपथपाई। थाने पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक को सर्व प्रथम गार्द की सलामी दी गई। सलामी गार्द को उच्चकोटि का टर्नआउट पाए जाने पर उन्होंने सलामी परेड में शामिल जवानों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर एसपी ने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों (चौकीदारों) को साफा प्रदान कर उनसे उनके व्यवहारिक के दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस अधीक्षक मेहनगर थाने का वार्षिक निरीक्षण करने वहां पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्रा को चौकी क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी न होने के कारण उन्हें फटकार लगाते हुए प्रारंभिक जांच हेतु संबंधित को निर्देशित किया। कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान एसपी ने न्यायालय ऑर्डर बुक रजिस्टर के रखरखाव व अध्ययन प्रविष्टि पाए जाने पर आरक्षी मोहम्मद इलियास तथा जन सुनवाई में नियुक्त उपनिरीक्षक रामअवध यादव, आरक्षी ऋषिमुनि गौंड़ एवं महिला आरक्षी रोशनी बोस द्वारा जनसुनवाई रजिस्टर में प्रविष्टियां पूर्ण करने तथा प्रतिदिन संतुष्टि विषयक फीडबैक प्राप्त कर संबंधित रजिस्टर में अंकित किए जाने पर उन्हें शाबाशी देते हुए पुरस्कृत भी किया। क्षेत्र की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)