आजमगढ़ : घर में घुसकर दंबगों ने महिला सहित बेटे-बेटी को पीटा

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र सुर्फद्दीनपुर निवासी एक महिला का आरोप है कि बीती रात पड़ोस ने दबंगों ने मामूली विवाद पर घर में घुसकर उसे और उसे बेटे व बेटी को बुरी तरह से मार-पीट कर घायल कर दिया है। पीड़ित महिला ने इस संबंध में स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल, सिधारी थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर निवासी अनीता यादव का आरोप है कि मेरे पति रोजगार के सिलसिले में विदेश में रहते है। मैं अपनी बेटी रिया व बेटे सुमित के साथ रहती हूं। सोमवार की रात करीब 9 बजे बाजार से खरीदरी करके वापस आई गेट खोलकर अंदर गई और पुन गेट को चिपका दिया। मेरे चचिया ससुर जयप्रकाश यादव कुत्ता पाल कर रखे है। उनका कुत्ता गेट पर धक्का मार कर बाहर निकल गया। इसी बात पर जयप्रकाश का लड़का मनोज, दिनेश व नरेन्द्र व उनकी बहू रीता देवी पत्नी दिनेश व चचिया साल अनीता पत्नी जय प्रकाश गाली गलौच करने लगे। आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद पुनः मेरे घर में घुस आए और मुझे और मेरे बेटे और बेटी को मारने लगे। इस मारपीट में बेटे को गंभीर चोटें आ गई। चिल्लाने पर अगल-बगल के लोगों ने बीच-बचाव किया तो जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)