आजमगढ़ : ट्रक ने महिला को कुचला, बाल-बाल बचे पति और बच्चे
By -Youth India Times
Monday, May 01, 20231 minute read
0
बाइक में टक्कर लगने के बाद हुआ हादसा आजमगढ़। जनपद के कोटवा में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। घटना में बाइक पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई। जिसे कुचलते हुए ट्रक निकल गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पति व बच्चा बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची ने पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रानी की सराय थाना क्षेत्र के अदरसपुर गांव निवासी अन्नू चौहान (35) अपने पति मुकेश के साथ बाइक से किसी काम के लिए जिला मुख्यालय आई थी। गोद में एक बच्चा भी था। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दंपती बच्चे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। अभी वे कोटवा बाजार के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे पीछे बैठी महिला बाइक से गिर पड़ी और ट्रक चालक उसे कुचलता हुआ निकला गया। घटना की जानकारी होते ही रानी की सराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक को पकड़ने की कवायद में पुलिस जुटी है। इस हादसे में मृतका के पति व बच्चा बाल-बाल बच गए हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।