आजमगढ़ : एनसीसी शिविर में आयोजित हुआ सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम
By -Youth India Times
Friday, May 26, 2023
0
एनसीसी युवाओं के चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण के सर्वश्रेष्ठ माध्यम- कैम्प कमाण्डेन्ट आजमगढ़। जीडी ग्लोबल स्कूल में 99 यूपी बटालियन एनसीसी आजमगढ़ द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सीएटीसी-313 में गुरुवार को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ। कैम्प कमाण्डेन्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। शिविर में प्रतिभाग कर रहे शिब्ली, डीएवी,जीआईसी एवं पीजी कालेज मालटारी, चितबहल इंटर कालेज,राहुल सांकृत्यायन इंटर कालेज, जीडी ग्लोबल स्कूल, दुर्गा जी पीजी कालेज चंडेश्वर एवं विभिन्न कालेजों के कैडेट्स ने देशभक्ति और लोककला पर आधारित अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबक मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन डीएवी पीजी कालेज के एएनओ, डा० पंकज सिंह एवं शिवा पीजी कालेज तेरही के एएनओ प्रोफेसर मदन मोहन पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के मध्य में शिविर पाठ्यक्रम के अधीन होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कैडेटों,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीएचएम, बीएचएम तथा पीआई स्टाफ को सम्मानित किया गया। कैम्प कमाण्डेन्ट ने शिविर में सम्बद्ध सहयुक्त एनसीसी अधिकारीगणों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।