रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। महराजगंज थाना पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम (विकास नगर) में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर रामताऊल उर्फ सेवक पर हमला कर उसे मौत की नींद सुलाने के मामले में आरोपित मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में रीता पत्नी राजेश उर्फ ढोढ़ई व उसकी पुत्री रीमा मृतक के गांव के निवासी बताए गए हैं।