रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गंभीरपुर पुलिस ने क्षेत्र से लगभग तीन माह पूर्व बहला-फुसलाकर अगवा की गई किशोरी को शुक्रवार की सुबह मोहम्मदपुर बाजार से बरामद करते हुए उसे अगवा करने वाले अभियुक्त को दबोच लिया। बताते हैं कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र से फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में बहला फुसलाकर कर अगवा की गई किशोरी के पिता ने इस मामले में क्षेत्र के अमौड़ा ग्राम निवासी अनाम साहिल पुत्र इमरान के खिलाफ पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की छानबीन कर रही पुलिस को शुक्रवार की सुबह जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अपहरण का आरोपी युवक अगवा की गई किशोरी के साथ क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाजार में मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर दबिश देकर किशोरी समेत आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।