आजमगढ़ पब्लिक स्कूल का सीबीएसई का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
By -Youth India Times
Friday, May 12, 20232 minute read
0
कक्षा बारहवीं की छात्रा कृपा जायसवाल ने विद्यालय में प्राप्त किया प्रथम स्थान आजमगढ़। आज दिनांक 12 मई 2023 को कोटिला चेक पोस्ट में स्थित आजमगढ़ पब्लिक स्कूल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ । जिसमें परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । मानविकी वर्ग ( Humanities) की छात्रा कृपा जायसवाल 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उसी वर्ग की छात्रा हाजरा मोहम्मद ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर तथा मित्रसेन यादव 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर एवं मरियम शहजाद ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रही। वाणिज्य वर्ग (कॉमर्स ) के छात्र माज़ अदनान ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त प्राप्त किया । विज्ञान वर्ग (जीव) विज्ञान) के छात्र अब्दुल्ला अनवर ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 10 तथा 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 16 रही।
कक्षा 10वीं के छात्र मुसाब अहमद और आयशा जरीन 94 प्रतिशत अंक प्राप्तकर प्रथम, शायिका सिद्दीकी ने 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर एवं मंतशा खालिद ने 92.6 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। कक्षा दसवीं के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 10 रही। विषयवार में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में मित्रसेन यादव ने भूगोल विषय में 100 अंक, कृपा जयसवाल ने शारीरिक शिक्षा में 99 अंक तथा अर्थशास्त्र में माज अदनान ने 99 अंक प्राप्त किया ।
विद्यालय संस्थापक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, प्रबंधक शाहीन शाह आलम, सहप्रबंधक मोहम्मद नोमान एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपल पाण्ड्या एवं उपप्रधानाचार्या रूनाखान तथा सह संयोजिका ऋचा मिश्रा ने बच्चों की सफलता पर बधाई प्रदान की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्या एवं अभिभावकों ने बच्चों की सफलता में समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त किया ।