आजमगढ़ : दीवान और कांस्टेबल आपस में भिड़े, दीवान का सर फटा
By -Youth India Times
Friday, May 19, 2023
0
दोनों की तहरीर पर एक दूसरे पर दर्ज हुआ मुकदमा आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बूढ़नपुर फायर स्टेशन पर तैनात हेड कांस्टेबल रूप नारायण मिश्रा और दीवान लक्ष्मण यादव आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि छुट्टी न मिलने पर लक्ष्मण यादव ने जब हेड कांस्टेबल रूप नारायण मिश्रा से पूछा तो उन दोनों में हाथापाई हो गई। रूप नारायण मिश्रा का आरोप है कि लक्ष्मण यादव ने उनके ऊपर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया था। इस दौरान हुई हाथापाई में लक्ष्मण यादव एक पोल से टकरा गया जिससे उसका सिर फट गया। घटना गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे की है। इस बाबत थानाध्यक्ष कप्तानगंज से बात करने पर उन्होंने बताया कि दोनों की तहरीर पर एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है।