आजमगढ़ : एबीवीपी कार्यालय में घुसकर दबंगों ने कार्यकर्ता को पीटा

Youth India Times
By -
0

सीढ़ी पर लघुशंका करने का विरोध करने पर हुआ विवाद
आजमगढ़। शहर में रोडवेज के पास स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में रविवार की रात 11 बजे मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि रोडवेज स्थित एबीवीपी कार्यालय जो कि दूसरे तल पर स्थित है। नीचे भूतल पर मुख्य मार्ग के किनारे दुकान से कुछ लोग शराब पिए थे। एबीवीपी कार्यालय के नीचे सीढ़ी के पास लघुशंका करने लगे। तभी एक एबीवीपी कार्यकर्ता ऊपर से जब सीढ़ी से नीचे उतरा तो उसने देख लिया। उसने इसका विरोध किया। जिस पर लघु शंका कर रहे युवक ने अपने साथ बाहर मुख्य मार्ग पर अन्य कई युवकों से जब यह बात बताई तो मनबढ़ आक्रोशित हो गए और एबीवीपी कार्यालय में जाकर बेल्ट, लाठी डंडा से बुरी तरीके से मारपीट किए। कार्यालय में उस समय चार सदस्य मौजूद थे। आरोपी फरार हो गए। घायल कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना रोडवेज चौकी के पुलिसकर्मियों को दी तो उन्होंने दोषियों को डांटकर कर भगा दिया। इसके बाद पीड़ितों ने सगठन के अन्य लोगों को सूचना दी। कुछ ही देर में कई कार्यकर्ता लामबंद हो गए। देर रात तक शहर कोतवाली में ड्रामा चलता रहा। पुलिस कार्रवाई का भरोसा देकर मान मनुव्वल में जुटी रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)