रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दिन में मुखबिर की सूचना पर अपने शिकार की तलाश में घूम रहे दो टप्पेबाज युवकों को क्षेत्र के कनेरी मार्ग पर धर दबोचा। उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद किया है। पकड़े गए युवकों ने बाइक व पशुओं की चोरी जैसे जुर्म कबूल किया है। पकड़े गए आरोपियों में अकील अहमद पुत्र आफताब आलम ग्राम सुदनीपुर कोतवाली क्षेत्र फूलपुर तथा फरहान पुत्र नेसार ग्राम छांऊ थाना क्षेत्र गंभीरपुर के निवासी बताए गए हैं।