आजमगढ़ : एक गुमनाम समाजसेवी जिसका मूल मंत्र है सेवा ही धर्म
By -Youth India Times
Monday, May 08, 2023
0
जिस हाथ से दिया दान,वह दूसरे को पता नहीं ऐसी सोच इंसान को बड़ा बनाती है-देवेन्द्र पांडेय रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मंदिर हो या धर्मशाला वहां पर लगे पत्थर या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्वजों के नाम अंकित कर कुछ लोग अपने नाम को दिखाने या बताने में गर्व महसूस करते हैं लेकिन समाज को वह क्या संदेश देना चाहते हैं वही जानें। वहीं समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो गरीब और असहायों की मदद कुछ इस तरीके से करते हैं कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाती। सेवा ही धर्म है इसको अपना मूल मंत्र मानने वाले एक समाजसेवी का परिचय समाज को भी बताना जरूरी महसूस होता है कि उनके सेवाभाव से यदि कुछ चंद लोगों को प्रेरणा मिल जाए तो एक बेहतर समाज के लिए बहुत कुछ संभव हो सकता है। आज हम बात कर रहे हैं शहर के रोडवेज क्षेत्र में भारत गैस के वितरक एवं सिधारी थाना क्षेत्र के हलुवाडिह ग्राम निवासी स्व० तीर्थराज पांडेय के घर जन्मे देवेन्द्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की। पुलिस विभाग में क्षेत्राधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए स्व० तीर्थराज पांडेय की पांच संतानों सुरेन्द्र पांडेय, महेंद्र पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, देवेन्द्र पांडेय एवं रवीन्द्र पांडेय में चौथे नंबर पर रहे देवेन्द्र पांडेय उर्फ पप्पू वर्तमान समय में पूरे परिवार की देखभाल के साथ ही लंबे चौड़े व्यवसाय को संभालने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाते हैं। संयुक्त परिवार और पेट्रोलियम से जुड़े कई प्रतिष्ठानों की देखभाल करने वाले देवेन्द्र पांडेय उर्फ पप्पू समाजसेवा में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। समाज के दबे कुचले लोगों के लिए मददगार साबित होने वाले देवेन्द्र पांडेय उर्फ पप्पू की सहृदयता के बारे में बताते हुए जिले में लंबे समय से समाजसेवा का कार्य करने वाले प्रयास संस्था के मुखिया रणजीत सिंह कहा कि “हमारी सच्चाई ही हमारी अच्छाई है“। समाज से अच्छे लोगों का साथ मिला तो निस्वार्थ भाव से सेवा के कार्यों को संगठन के साथियों ने बखूबी अंजाम तक पहुंचाया। कई साथी तो अचंभित रहते हैं कि इनको फंडिंग कहां से होती है, प्रयास के लोग कहां से इतना बड़ा-बड़ा काम कर लेते हैं - तो साथियों हम बताते चलें समाज के तमाम लोगों ने हमें जांचा-परखा। पूरी तरह परखने के बाद तमाम लोगों ने हमारी संस्था को संबल प्रदान किया। हमारी जमा पूंजी समाज के ही अच्छे लोग हैं। हम आपको बताएं की प्रयास को किस तरह से लोग सहयोग करते हैं तो आप भी आश्चर्यचकित होंगे केटी गैस सर्विस रोडवेज के प्रबंधक पप्पू भैया की प्रेरणा से वहां के कर्मचारियों द्वारा संस्था के कार्यों से प्रभावित होकर के एक दानपेटिका रखवायी गई, जिसे शनिवार को लगभग दो माह बाद जब खोला गया तो एक बड़ा सहयोग उसके अंदर से 5440 रुपए के रूप में प्राप्त हुआ। हमारे प्रयास से तमाम गरीब परिवारों को ईंधन गैस कनेक्शन इस गुमनाम समाजसेवी के हाथों मुहैया कराया गया है। जिसमें तमाम परिवार तो आज भी मुफ्त में ईंधन गैस प्राप्त कर अपने परिवार की भूख मिटाते हैं। इस संबंध में बहुत कुरेदने पर समाजसेवी देवेन्द्र पांडेय उर्फ पप्पू जी ने कहा कि प्रभु अघोरेश्वर की कृपा से हमने समाज सेवा को अपना मूल मंत्र माना है। हमारी कोशिश रहती है कि जिस हाथ से किसी का सहयोग किया वह दूसरे हाथ को पता न चले। गरीब और असहायों की मदद करने से जो सुखद अनुभूति होती है उसका बयां नहीं किया जा सकता है। समाजसेवा के लिए हमारे परिवार और सहयोगियों का भी बड़ा योगदान है।