गले मिलने के बाद मारा, हार से गुस्से में था मेरठ। मेरठ के वार्ड 41 से भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की। जीत का जश्न मनाने के बाद भाजपा प्रत्याशी हारे हुए बसपा प्रत्याशी से गले मिलने उसके घर पहुंचे। गले मिलने के बाद बसपा प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान हंगामा हो गया। पुलिस मामला शांत कराने के बाद कार्रवाई में जुटी है। कंकर खेड़ा के वार्ड 41 से भाजपा प्रत्याशी सतीश प्रजापति ने जीत हासिल की। जीतने के बाद भाजपा प्रत्याशी सतीश प्रजापति ने जीत की खुशी में रैली निकालकर जश्न मनाया। जश्न के बाद सतीश प्रजापति हारे हुए बसपा प्रत्याशी सुशील कुमार से गले मिलने पहुंचे। बसपा प्रत्याशी ने गले मिलने के बाद सतीश प्रजापति को थप्पड़ मार दिया। इसी बात से गुस्साए भजापा कर्यकर्ताओं ने बसपा प्रत्याशी पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। जिसके बाद हंगामा हो गया। मामले की जानकारी पाकर पुलिस पहुंच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत करवाया और कार्रवाई में जुट गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।