आजमगढ़ : मार्ग दुर्घटना में बीसीए की परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत, दो घायल

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के मुकेरीगंज में बुधवार सुबह बाइक की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खतीबपुर गांव निवासी अजीम अब्बास (17) पुत्र अहमद मेंहदी शिब्ली पीजी कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार को उसकी परीक्षा थी। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए वह बाइक से शिब्ली कॉलेज जा रहा था। उसके साथ दो दोस्त भी बाइक पर सवार थे। तीनों अभी शहर कोतवाली के मुकेरीगंज मुहल्ले में ही पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो गई। जिससे बाइक के जहां परखच्चे उड़ गए तो वहीं अजीम की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देखा और हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने उन्हें जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। अजीम अब्बास के छह भाई और तीन बहन बताए गए हैं। हादसे की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)