बड़ा हादसा, बच्चों समेत नौ लोगों की मौत

Youth India Times
By -
0

शादी समारोह से लौट रहे आटो में टैंकर की टक्कर के बाद हुआ हादसा
फतेहपुर। फतेहपुर में मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। टैंकर की टक्कर से ऑटो सवार नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कई बच्चे बताए जा रहे हैं। ऑटो में 11 लोग सवार थे। जहानाबाद के चिल्ली मोड़ पर हुए हादसे में दो बच्चे घायल भी हैं। कई लोगों को लेकर घाटमपुर से जहानाबाद जाते समय हादसा हुआ। सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर रिश्तेदार के घर जहानाबाद आ रहे थे। गंभीर हालत में एक मासूम बच्ची समेत दो लोगों को सीएचसी से कानपुर रेफर किया गया है। हादसे के बाद टैंकर को लेकर चालक फरार हो गया है। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। मृत लोगों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। टैंकर के पकड़ने के लिए भी पुलिस ने घेरेबंदी की है। सीएम योगी ने हादसे में दुख जताया है। इटावा जनपद के बंगाली कालोनी के रहने वाले अनिल सोनकर के रिश्तेदार कानपुर देहात के मूसानगर थाने के रसूलपुर गांव में रहते हैं। सोमवार को रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी बच्चों के साथ मूसानगर पहुंचा था। मंगलवार सुबह वह मूसानगर से जहानाबाद के बारादरी में रहने वाले रिश्तेदारों से मिलने पूरा परिवार एक आटो में सवार होकर आ रहा रहा था। तभी चिल्ली मोड़ के पास टैंकर ऑटो को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में अनिल, उसकी पत्नी यशोदा समेत नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम भी हैं। हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचा। हादसे में घायल अनिल की छह वर्षीय बेटी सौम्या व बहादुर को सीएचसी से कानपुर रेफर कर दिया गया। मौके पर पुलिस डटी रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)