आजमगढ़ : बड़े भाई ने छोटे को लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
0

रात में दावत के दौरान दोनो भाईयों में किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गुजरपार गांव में दावत के दौरान हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई पर लाठी से हमला बोल दिया और मारपीट छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक लोगों को जानकारी होती और उसे अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। सुबह जानकारी होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुजरपार थाना के रहने वाले स्व. महातम दुबे के पांच पुत्र थे। सबसे छोटा पुत्र पंचदेव दुबे (50) की शादी नहीं हुई थी। वह अपने एक भाई इंद्रपाल के साथ रहते थे। मंगलवार की रात पंचदेव अपने बड़े भाई गिरीश दुबे व गांव के रहने वाले प्रवेश के साथ ट्यूबवेल पर दावत करने गए थे। रात में दावत के दौरान ही दोनो भाईयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान ही बड़े भाई गिरीश दुबे ने छोटे पंचदेव पर लाठी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में पंचदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। लहूलुहान हाल में पंचदेव को मौके पर ही छोड़ कर बड़े भाई गिरीश व पार्टी में शामिल रहे प्रमोद यादव घर चले गए। रात भर घायलावस्था में पड़े-पड़े पंचदेव की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह तक जब पंचदेव घर नहीं पहुंचे तो साथ रहने वाले भाई इंद्रपाल उसे खोजने निकले तो ट्यूबवेल के पास पंचदेव लहुलुहान हाल में मृत अवस्था में पड़े मिले। सूचना पर मुबारकपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजवा दिया। मृतक की शादी नहीं हुई थी। वह अपने भाई इंद्रपाल के परिवार के साथ ही रहते थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटे थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)