सपा प्रत्याशियों ने अंतरात्मा की आवाज पर भाजपा विधायकों से मांगा वोट
By -Youth India Times
Wednesday, May 24, 2023
0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद उम्मीदवार रामजतन राजभर और रामकरन निर्मल ने विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष के विधायकों से भी वोट मांगना शुरू कर दिया है। उन्होंने भाजपा सहित सभी दलों के प्रत्याशियों को पत्र लिखकर अपनी अंतरात्मा की आवाज पर चुनाव में वोट करने की अपील की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर चुनाव में वोट करें। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, संजय निषाद, स्वतंत्र देव सिंह, ओम प्रकाश राजभर, अनिल राजभर समेत सहित सभी विधायकों को पत्र भेजा गया है। पत्र में भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि भाजपा की सामाजिक नीति में भारी खोट है। भाजपा में गरीबों और दलितों के लिए कोई स्थान नहीं है। भाजपा हमेशा सामाजिक न्याय की विरोधी रही है। भाजपा न सबको साथ लेकर चलती है और न ही सबका विकास चाहती है। उन्होंने भाजपा पर आरक्षण विरोधी, दलित-पिछड़ा विरोधी होने का भी आरोप लगाया गया है। मालूम हो कि समाजवादी पार्टी ने नामांकन के दिन ही एलान कर दिया था कि वह अति पिछड़े और दलित को प्रत्याशी बना रही है। हर विधायक से संविधान और आरक्षण बचाने के नाम पर वोट मांगा जाएगा। इसी रणनीति के तहत प्रत्याशियों ने पत्र लिखकर विधायकों से मतदान की अपील करना शुरू कर दिया है।