चुनाव प्रचार के दौरान कीचड़ में गिरी भाजपा सांसद
By -
Tuesday, May 02, 20231 minute read
0
सुलतानपुर। सुलतानपुर में सोमवार को दिन और रात भर भारी बरसात हुई। इस बीच देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर सांसद मेनका गांधी पहुंची। वे शहर के घासीगंज वार्ड में यूपी निकाय चुनाव प्रचार के लिए जा रही थी कि एकाएक कीचड़ में स्लिप कर गिर गई। इस पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने साथ मौजूद भाजपाइयों को फटकार भी लगाई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। जिसमें मेनका गांधी गाड़ी से उतरकर कीचड़ के बीच से बड़ी धीरे-धीरे निकलने की कोशिश कर रही हैं। उनको सहारा देने के लिए वहां कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं लेकिन इससे पहले की वो किसी का हाथ पकड़तीं उनका पांव स्लिप हुआ और वो कीचड़ में गिर गईं।
Tags: