आजमगढ़ : सीएम की जनसभा को लेकर भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत
By -Youth India Times
Tuesday, May 02, 20231 minute read
0
वैश्य महासभा के मंडल अध्यक्ष विवेक अग्रवाल के नेतृत्व किया जनसंपर्क आजमगढ। जिले में सीएम योगी आदित्यानाथ की जनसभा बुधवार को होगी। जनसभा में पहुंचने के लिए लोगों से भाजपा नेताओ ने जनसंपर्क किया और अपील किया कि सभी नगरवासी जनसभा में पहुंचे व सीएम के संबोधन को सुने। नगर में कल प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के लिए अपील करेगें इसके साथ ही वह जनसभा को संबोधित करेगें। अखिल भारतीय वैश्य महासभा के मंडल अध्यक्ष विवेक अग्रवाल के नेतृत्व में पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, सहित पार्टी के अन्य नेताओं के साथ अराजीबाग क्षेत्र में जुलूस निकालकर लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यानाथ की जनसभा कल है, वे भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं इसके लिए नगर क्षेत्र की जनता से जनसंपर्क कर जनसभा में पहुंचने की अपील की जा रही है।