आजमगढ़ : शादी समारोह में चाट कारीगर की करंट से मौत
By -Youth India Times
Monday, May 22, 20231 minute read
0
रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। शहर के बेलईसा मोहल्ले में स्थित एक मैरेज हॉल में रविवार को आयोजित शादी समारोह की खुशी अचानक मातमी माहौल में तब्दील हो गई। कार्यक्रम में बारातियों को चाट परोस रहे कारीगर की करंट लगने से मौत हो गई। बेलईसा मोहल्ला निवासी एक परिवार का वैवाहिक समारोह क्षेत्र में स्थित मैरेज हॉल में रविवार को आयोजित था। रात में समारोह में शामिल लोगों के चलते गहमागहमी बनी हुई थी।रात करीब नौ बजे नाश्ते के काउंटर पर बारातियों को चाट बनाकर लोगों को परोस रहा कारीगर विद्युत सज्जा के लिए बगल में लगाए गए विद्युत तार में प्रवाहित करेंट की चपेट में आ गया। इसकी जानकारी पाते ही अचानक वहां का माहौल गमगीन हो गया। आनन फानन निर्जीव हो चुके कारीगर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक कौन और कहां का रहने वाला है खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका था।