आजमगढ़ : एसपी के निर्देश पर खुली छह अपराधियों की हिस्ट्रीशीट
By -Youth India Times
Tuesday, May 23, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर मंगलवार को गोवध, अवैध शराब, डकैती, नकबजनी इत्यादि से सम्बन्धित आधा दर्जन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। जिन नामचीन अपराधियों को इस कार्रवाई में शामिल किया गया है उनमें गोवध के मामले में कुख्यात अभियुक्त सलीम पुत्र वाहिद अली, सद्दाम पुत्र अमीन तथा साकिब पुत्र नेसार सभी ग्राम करमैनी, थाना बिलरियागंज के निवासी बताए गए हैं। वहीं शराब के अवैध कारोबार में लिप्त अभियुक्त अंगद यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव, निवासी ग्राम आखापुर, थाना कन्धरापुर तथा डकैती के मामले में आरोपित अभियुक्त संगम गुप्ता पुत्र स्व० अजय गुप्ता निवासी स्टेशन रोड, कस्बा एवं थाना थाना रानी की सराय के साथ ही नकबजनी के मामले में आरोपित हरिकेश सिंह पुत्र स्व० विरेन्द्र सिंह ग्राम बेनूपुर थाना मेंहनगर के निवासी बताए गए हैं।